राजभाषा हिन्दी ऑलंपियाड परीक्षा-2024

हर साल की तरह इस साल 2024 में भी भारत के कई स्कूलों में स्वामी विवेकानंद एज्युकेशन ॲण्ड रिसर्च सेंटर की और से कक्षा 1ली से 10 वी तक के छात्रों के लिये राजभाषा हिन्दी ऑलंपियाड परीक्षाओं का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में सफलतापूर्वक प्रदर्शन करनेवाले छात्रोंकी कुछ तस्वीरें:

राजभाषा हिन्दी ऑलंपियाड परीक्षा-2023

देश भर के स्कूलों मे स्वामी विवेकानंद एज्युकेशन ॲण्ड रिसर्च सेंटर, मुंबई द्वारा आयोजित राजभाषा हिन्दी ऑलंपियाड परीक्षा-2023 मे सफल हुए छात्रों को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले बहुतांश छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिन्दी भाषा प्रति रुचि और जिज्ञासा दिखाई है। 

इस परीक्षा की अधिक जानकारी के लिये पाठशाला के आयोजक शिक्षिक/शिक्षिका हमें नीचे दिए गये नंबर पे तथा ईमेल पे संपर्क कर सकते है।

दूरभाष क्र. :+91-7551115511 

ई-मेल : hindiolympiad@sverc.org

error: Content is protected !!